अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास की लगभग 15 छात्राएं अचानक बीमार हो गई। सभी को आंखों में जलन और खांसी की शिकायत पर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया जहां 5 छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां सभी को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
एक बालिका की स्थिति ज्यादा गंभीर
महिदपुर के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास की प्रभावित 15 बालिकाओं में से 5 को एहतियात के तौर पर उज्जैन जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। चिकित्सा टीम इनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है। रेफर की गई चार में से एक बालिका की स्थिति ज्यादा गंभीर बताई जा रही है बाकी सभी को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
सीहोर में फ्री में बांटी प्याज: सही दाम न मिलने से किसानों के निकले आंसू, सरकार से की ये मांग
उल्टी और दस्त की शिकायत
डॉक्टर अजय निगम के अनुसार बालिकाओं में उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। उनका इलाज चल रहा है, लेकिन बीमारी के सही कारण (पानी, फूड पॉइजनिंग, या कोई अन्य) की पुष्टि के लिए ब्लड टेस्ट और कल्चर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
चायनीज ठेला संचालक की चाकू से गोदकर हत्या: जेल से जमानत पर छूटे बदमाश ने वारदात को दिया अंजाम
खांसी शुरू हुई और फिर उल्टी करने लगीं
एक छात्रा रचना चौधरी ने बताया कि खाना खाने के बाद उन्हें और अन्य छात्राओं को कमरे के अंदर तेज मिर्ची जैसी खुशबू आई, जिसके बाद खांसी शुरू हुई और फिर कई लड़कियां उल्टी करने लगीं। रचना के अनुसार धुएं या मिट्टी की खुशबू जैसा धुंआ भी दिखा जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। प्रशासन और चिकित्सा टीम का कहना है कि सभी छात्राओं की स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी और वे पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


