पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं के नाम आबंटित राशन में गंभीर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दो दिन पहले संचालिका द्वारा राशन लेने भेजे गए मिनिडोर में राशन को राशन दुकान से लोड कर छात्रावास के बजाए रास्ते में फेमस लॉज के पास एक निजी कारोबारी के गोदाम में अनलोड किया गया। घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद हॉस्टल प्रबंधन ने तुरंत राशन वापस छात्रावास ले जाया। जांच में यह पता चला कि कुल आबंटित राशन की मात्रा में से 6 बोरी चावल कम थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने तुरंत जांच के निर्देश जारी किए। गरियाबंद के एसडीएम हितेश्वरी बागे ने अपने अधीनस्थ अफसरों को जांच के लिए मौके पर भेजा।

जांच टीम ने पाया कि राशन लोड-अनलोड की तस्वीरें और वीडियो दोनों जगहों से उपलब्ध हैं। आरोपी अधीक्षिका कालेंदी मरकाम ने जांच में बताया कि वाहन में तकनीकी खराबी के कारण राशन को पहले अनलोड करना पड़ा और वाहन ठीक होने के बाद पूरा राशन लोड कर छात्रावास ले जाया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि राशन लेने स्वयं या संस्थान के किसी कर्मचारी को क्यों नहीं भेजा गया।

इस बीच जिला मिशन समन्वयक शिवेश शुक्ला ने बताया कि मामले की फोटो और वीडियो मिलने के बाद जांच टीम भेजी गई थी। जांच रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद उसी आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि छात्राओं के लिए आबंटित राशन में गड़बड़ी का मामला शिक्षा और संस्थागत पारदर्शिता पर सवाल उठाता है। जिले के प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जांच पूरी होने तक जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H