दिल्ली. इन दिनों नवरात्रि का पर्व शुरु हो गया है. भक्त मंदिरों में मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. बरेली में कुछ ऐसा हुआ जो सभी को शर्मसार करने वाला था.
यूपी के बरेली में नवरात्रि के पहले दिन दलित लड़कियों को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया गया. लड़कियों के घरवालों ने जानकारी मिलने पर इसका जमकर विरोध किया. जिसके बाद दलित लड़कियों को मंदिर में पूजा करने की इजाजत मिली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लड़कियों ने मंदिर में पूजा की. तब जाकर मामला शांत हुआ.