भोपाल। मध्यप्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करोड़ों का निवेश आ रहा हैं। इस बीच रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार और रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर के बीच एमओयू पर साइन हुआ।

प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव की सरकार प्रदेश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने और अधिक विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में इस पर मंथन किया गया। इसी कड़ी सीएम डॉ मोहन से रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर अलेक्सी रुस्किख ने मुलाकात की। इस दौरान उल्यानोस्क और मध्य प्रदेश सरकार के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेंगे बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा- मुझे एमपी से प्यार हैं…

मध्य प्रदेश सीएमओ के एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर लिखा- रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025, भोपाल में आपसी सहयोग के लिए रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर और मप्र सरकार के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

ये भी पढ़ें: Bhopal GIS 2025: फिजी ने मध्य प्रदेश में खोले निवेश के द्वार, इन क्षेत्रों में करेगी करोड़ों का इन्वेस्टमेंट, नार्वे ने भी दिखाई रूचि, ओंकारेश्वर में करेगी Investment

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H