ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस बार नई प्लानिंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर नहीं बैठेंगे। पीएम मोदी दीर्घा की पहली पंक्ति में ही बैठेंगे। कार्यक्रम स्थल के पीछे पीएम और सीएम का लाउंज बनाया गया है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मुख्य कार्यक्रम में इस बार मंच पर कोई नहीं बैठेगा। लाउंज के प्रथम तल पर मुख्यमंत्री और नीचे तल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आरक्षित किया गया है। मुख्य कार्यक्रम स्थल के ठीक पीछे पीएम और सीएम का लाउंज बन रहा है। लाउंज को ग्रामीण थीम पर रखा गया है। पेड़ और मिट्टी के हट सांकेतिक छटा बिखेरेंगे। विदेशी मेहमानों के लिए अलग डोम बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: MP को मिली एक नई सौगात: अंबानी-अडानी हेल्थ में करेंगे निवेश, भोपाल में खुलेगी सर गंगाराम अस्पताल की ब्रांच

वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में योजनाओं के वीडियो ही प्रेजेंटेशन किए जाएंगे। इसे देखते हुए मंच को योजनाएं और वीडियो प्रेजेंटेशन के साथ चलने वाली एनामार्फिक तकनीक से लैस स्क्रीन से सजाया गया है। इसमें व्यक्ति स्क्रीन से बाहर थ्री-डी इमेज में दिखाई देगा। इस तकनीक से योजनाओं को समझने में आसनी होगी।

ये भी पढ़ें: GIS के कारण परीक्षार्थियों को नहीं होगी परेशानी: परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग 9 बजे, फिर भी 9.30 बजे तक दी जाएगी एंट्री, जाम से बचने हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H