भोपाल। GIS 2025: राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन की शाम संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर विशेष कला प्रस्तुतियां हुईं। समिट में पधारे देश-विदेश के निवेशकों और अन्य प्रतिभागियों ने मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर केंद्रित विशेष प्रस्तुति सहित अन्य कला प्रस्तुतियां देखीं।

CM डॉ.मोहन यादव ने कलाकारों की प्रशंसा की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी कला प्रस्तुतियां देखीं और इनके प्रतिभागी कलाकारों की प्रतिभा की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कला प्रस्तुति की कोरियोग्राफर मैत्रेयी पहाड़ी का सम्मान भी किया।

सीएम ने कहा- GIS के अतिथियों को मिला MP को जानने का मौका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के पर्यटन और धार्मिक महत्व के स्थानों, वस्त्रकला और शिल्प कला को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति और लेजर शो को देखने के बाद कहा कि मध्यप्रदेश समृद्ध सांस्कृतिक, पुरातात्विक और ऐतिहासिक धरोहर के कारण जाना जाता है। आज की कला प्रस्तुति इन सभी विशेषताओं को प्रभावी रूप से सामने लाने का कार्य करती हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए अतिथियों को मध्यप्रदेश को जानने का अवसर मिला है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H