राउरकेला: राउरकेला जिले की उदितनगर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है. दंपती ने राउरकेला और सुंदरगढ़ कोर्ट में सब-इंस्पेक्टर और क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की थी.

महिला की पहचान लक्ष्मी तांती के रूप में हुई है. उसने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 20 लाख रुपए से अधिक ठगे हैं. पुलिस ने ठगी करने वालों के पास से संबंधित पदों के ऑफर लेटर भी जब्त किए हैं.

जानकारी के अनुसार, उन्होंने लिपिक पद (जूनियर क्लर्क) के लिए 1 लाख रुपए और कोर्ट में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति देने के लिए 2 लाख रुपए मांगे थे. कोर्ट में चपरासी के पद पर नियुक्ति के लिए उन्होंने 50 हजार रुपए मांगे थे. अपने लक्ष्य का विश्वास जीतने के लिए उन्होंने उन्हें हाईकोर्ट से प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन दिया था.

महिला राउरकेला स्थित लॉ कॉलेज में पढ़ रही थी. उन्होंने सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव, झिरापानी और आसपास के इलाकों के 15 से अधिक युवकों को ठगा है. नियुक्ति पत्र देने से पहले वे एडवांस लेते थे. गौरतलब है कि महिला को पहले भी लोगों से 30 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में उसे पहले भी बांधमुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.