चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर 2 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन से कहा कि चुनाव के लिए 6 फरवरी बहुत लंबा समय है। कल यानी 24 जनवरी को चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दें कि चुनाव कब होंगे। वरना चुनाव की डेट हम तय करेंगे। हाईकोर्ट में अब दोबारा 24 जनवरी को सुनवाई होगी।
बता दें कि यह दोनों याचिका आम आदमी पार्टी के पार्षद और गठबंधन के मेयर प्रत्याशी कुलदीप टीटा की तरफ से दाखिल की गई हैं। आम आदमी पार्टी चाहती है कि चुनाव जल्द कराए जाएं। 19 जनवरी को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव कराने को लेकर एक नोटिफिकेशन दी थी। इसमें प्रशासन ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के कारण यह चुनाव टाला गया था।
जिसे दोबारा से 6 फरवरी को कराया जाएगा। 22 जनवरी को शहर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम थे और 26 जनवरी को रिपब्लिक डे होने के कारण सुरक्षा का अलर्ट है। इसलिए प्रशासन अभी यह चुनाव नहीं करा सकता है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से पिछली सुनवाई पर टिप्पणी की गई थी कि 6 फरवरी काफी लंबी तारीख है। इससे पहले चुनाव कराए जाने चाहिए। 6 फरवरी का लंबा समय है। 26 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की तारीख तय कर देनी चाहिए। अब चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इस पर आज अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल की हैं।
- फ्लोरमैक्स चिट फंड घोटाला: महिला आयोग अध्यक्ष ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए गठित की दो सदस्यीय टीम, कैंप लगाकर सभी महिलाओं का आवेदन करेगी एकत्र
- Police Transfer Breaking : राजधानी में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला, 17 निरीक्षक किये गए इधर से उधर, देखिये लिस्ट …
- MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में 2028 तक गरीबी समाप्त करने का फैसला, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत बंदूक की नोक पर गैंगरेप, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- 38th National Games Uttarakhand में की जाएगी 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की तैनाती, ट्रेनिंग के बाद किए जाएंग तैनात
- ‘मैं क्षमा चाहता हूं…’, बिहार के चर्चित सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा स्वीकार, राष्ट्रपति भवन ने जारी की अधिसूचना