कार से घूमना फिरना और कार को साफ सुथरा रखना सभी को अच्छा लगता है. लेकिन जब कार में अचानक कोई परेशानी हो जाये, तो बड़ी मुश्किल हो जाती है. कार चलाते वक्त, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाये. तो अचानक होने वाली इस तरह की मुश्किल से बचा जा सकता है. किसी भी कार में सबसे अहम हिस्सा इंजन होता है. छोटी-मोटी परेशानियों के अलावा अगर कार में कुछ खास तरह के संकेत मिलने लगे तो फिर जल्द से जल्द मेकैनिक के पास कार को लेकर जाना सही रहता है. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि ऐसे कौन से तीन संकेत हैं, जो इंजन सीज होने से पहले कार में मिलते हैं.
बेवजह की आवाज
“गुड साउंड, गुड हेल्थ” गाड़ी की आवाज ही उसके हालात को पूरी तरह से बयान कर देती है. इसलिए कार के इंजन की आवाज पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. यदि आपकी कार का इंजन बेवजह की आवाज करता है या फिर ऐसा साउंड करता है जो आपने पहले नहीं सुनी है तो यह एक दस्तक है. कई बार कार का इंजन बैक फायर या फिर फ्यूल मिक्सचर में आने वाली खामी के चलते खराब आवाज करता है, यदि आपकी कार की आवाज भी बदती है तो तत्काल इसे सर्विस सेंटर का रास्ता दिखाएं.
कार स्टार्ट होने में प्रॉब्लम होना
अगर आपकी कार स्टार्ट होने में काफ़ी समय लेती है, तो ये संकेत इंजन में हो रही किसी ख़राबी की और इशारा करता है. इससे पहले कि इंजन में और ज़्यादा खराबी बढ़ जाए. आपको मैकेनिक के पास जाना चाहिए और कार को दिखा देना चाहिए.
वॉर्निंग लाइट जलना
कार के डैशबोर्ड में कई तरह की लाइट्स और निशान होते हैं. जब भी कार को स्टार्ट किया जाता है तो ऑरेंज, रेड जैसे रंगों में यह निशान दिखाई देते हैं और कुछ सेकेंड के बाद यह निशान बंद हो जाते हैं. लेकिन अगर इन निशानों में से वॉर्निंग लाइट जलने लगे तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. एक बार कार में यह लाइट जल जाए तो फिर नजदीकी सर्विस सेंटर में या फिर अच्छे मेकैनिक को दिखाना बेहतर रहता है. अन्यथा इंजन सीज होने के अलावा कई और परेशानियां भी आ सकती हैं.
इंजन का लॉक हो जाना
बहुत बार गाड़ी चलते-चलते अचानक से लॉक हो जाती है, इसे भी इंजन का सीज होना कहा जा सकता है. नई कारें इंजन सीज से बचाने के लिए कार के हर गैर-जरूरी पहलू को बंद कर देती है, जिससे आपको निकटतम मैकेनिक तक अविश्वसनीय रूप से धीरे-धीरे ड्राइव करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
कार से निकलने वाला धुआं
ये हम सभी जानते हैं कि कार का धुआं निकलना न केवल वातावरण को दूषित करता है बल्कि यह एक तरह से इंजन में आने वाली तकनीकी खामी का भी संकेत है. यदि आपकी कार के एग्जॉस्ट से काला धुआं निकलता है तो हो सकता है कि आपकी कार रिच एयर फ्यूल मिक्सचर पर चल रही है या फिर इंजन को जरूरत से ज्यादा ईंधन की आपूर्ति हो रही है. इसके अलावां यदि नीले रंग का धुआं निकल रहा है तो यह साफ है कि कार का इंजन, इंजन ऑयल की खपत कर रहा है. इसलिए कार से निकलने वाले धुएं पर विशेष ध्यान दें.
- संघ की शाखा से होता है राष्ट्रीय चरित्र का निर्माणः उमंग सिंघार के बयान पर बीजेपी MLA रामेश्वर ने किया पलटवार, बोले- राष्ट्रीय विपदा में स्वयंसेवक करते है सेवा
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के विकास पर हुई चर्चा
- सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध छत्तीसगढ़ में पकड़ाया, CM साय बोले- संदेही को किया जाएगा मुंबई पुलिस के सुपुर्द
- अधिकारी-कर्मचारियों ने 51 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चाः CM के नाम सौंपा ज्ञापन, दी यह चेतावनी
- Rajasthan News: कोटा में 18 दिन में 4 कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, परिजनों ने डोनेट की अपने लाडले की आंखें