आशुतोष तिवारी, जगदलपुर– लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रही है. पुलिस विभाग ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी कर दी है. बताया जा रहा है कि दो दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे में रहेंगे. जिसे लेकर शहर में जगह-जगह मोबाईल चेकिंग पोस्ट (एमसीपी) लगाने के साथ ही कड़ाई से चेकिंग की जा रही है.

जांच के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर के आउटर क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा एमसीपी लगाया गया है. जिसमें मोबाइल चेकिंग के साथ ही वाहनों को भी पूरी तरह से चेक किया जा रहा है. वहीं शहर के होटल, लॉज, ढाबा की जांच की जा रही है. पुलिस विभाग द्वारा पेट्रोलिंग वाहन की संख्या में भी बढ़ोतरी किया गया है.

दो दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन होने जा रहा है और वे मिशन स्कूल परिसर में एक सभा को संबोधित भी करेंगे. जिसके लिए कैंपस को सुरक्षा के दृष्टि से जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं शहर के जितने भी लाइसेंसधारी है उनकी बंदूके भी जमा करा ली गई है. क्योंकि मिशन स्कूल में मुख्यमंत्री का आगमन व सभा को देखते हुए आसपास के घरों का सर्वे किया जा रहा है, जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां रुका ना हो.