जान जोखिम में डालने वाला एक और वीडियो वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक दंपती अपने 5 बच्‍चों के साथ बाइक पर जाता दिख रहा है. बाइक पर पति-पत्‍नी और बच्‍चे मिलकर कुल सात लोग सवार हैं. लग रहा है कि इस बाइक के पीछे चल रहे किसी शख्‍स ने यह वीडियो बना लिया. इसके बाद खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में बच्‍चा बाइक पर लटकता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अमरोहा के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजनौर मार्ग का है. वीडियो में साफ दिख रहा है बाइक पर सवार दंपती ने लापरवाही की हदें पार कर दीं. कार से भी ज्‍यादा सवारियां बाइक पर बिठाकर अपने साथ-साथ सड़क पर दूसरों की जान को भी खतरे में डाल लिया. इस लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

इसे भी पढ़ें – स्टेज पर चढ़ते ही दुल्हन का मूड हुआ खराब, शादी से किया इंकार, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बता दें कि शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे पर मोटर साईकिल पर खड़े होकर स्‍टंट कर रहे एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में गजरौला की ओर से मुरादाबाद की ओर जा रहा एक युवक स्‍टंट करते दिख रहा था. वीडियो में युवक चलती बाइक पर खड़ा हो गया. स्‍टंट दिखाते हुए वह कुछ मिनट तक बाइक पर खड़ा रहा. इसके बाद दोनों हाथ छोड़ कर कई किलोमीटर तक मोटर साईकिल दौड़ाता दिखाई दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक