मनीष कुमार मारु, आगर मालवा। कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में आवश्यक सेवाओं सहित कुछ दुकानों को भी निश्चित समय तक के लिए छूट दी गई है. इसके बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर सामान बेच रहे थे. शहर के ऐसे व्यापारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने शहर के 7 दुकानों में सीलबंद कार्रवाई कर आगामी आदेश तक के लिए दुकान के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है.

दुकानों को सील करते हुए दुकानदारों पर जुर्माना लगाया

जानकारी के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामग्रियों के तहत छूट में शामिल किराना दुकानदारों द्वारा कोविड नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को कोविड नियमों का उल्लंघन होने पर प्रशासन की टीम ने शहर के 7 दुकानों को सील करते हुए दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है.

दुकान खोलकर सामान की होम डिलीवरी करने की अनुमति

प्रशासन द्वारा किराना दुकानदारों को दुकान खोलकर सामान की होम डिलीवरी करने की अनुमति दी थी, लेकिन दुकानदार लापरवाही बरतते हुए दुकान से ही लोगों को सामान दे रहे थे. ऐसी स्थिति में दुकानों के सामने काफी भीड़ जमा हो रही थी. शिकायत मिलने के बाद टीम में शामिल नायब तहसीलदार व नोडल अधिकारी जेपी गौतम द्वारा छावनी क्षेत्र, नगर पालिका के समीप सहित अन्य स्थानों पर संचालित 6 किराना दुकानों और 1 जनरल स्टोर्स को सील किया गया है. वहीं इन दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगली बार यदि नियमों का उलंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी और जेल भेज दिया जाएगा.

कोरोना गाइडलाइन का पालन की अपील 

प्रशासन की टीम ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने कहा है. अधिकारियों ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है. कहा कि इससे आप स्वयं सुरक्षित रहेंगे और लोगों में कोरोना का संक्रमण नहीं फैलेगा.