संदीप दीक्षित,गुना. शासन-प्रशासन द्वारा तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण रोकने जारी गाइडलाइन का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस प्रशासन ने गांधीगीरी कर सबक सिखाया है. कोरोना कफ्र्यू का पालन नहीं करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए गुना पुलिस ने गांधीगिरी का रास्ता अख्तियार किया.
पुलिस ने कहा, कोरोना संक्रमण फैलाने में अपना योगदान दे रहे
शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात गुना पुलिस की टीम ने आज सुबह ऐसे कई लोगों को गुलाब फूल भेंट किए जो अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकले थे. पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने इन लोगों को फूल भेंटकर इनसे कहा कि पुलिस आपका आभार व्यक्त करती है क्योंकि आप शहर में कोरोना महामारी को फैलाने में अपना योगदान दे रहे हैं. इस तरह नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुना पुलिस शर्मिंदा करते हुए अपील भी कर रही है कि वह अपने घरों में रहे. शहर में कोरोना कफ्र्यू लागू है और कोरोना की चेन तोडऩे के लिए यह आवश्यक भी है.
अस्थाई जेल भी भेजा गया
हालांकि गांधीगिरी के साथ सख्ती का सिलसिला भी जारी रहा और पुलिसकर्मियों से बहस करने वाले कई मनचलों को अस्थाई जेल भेज दिया गया.
सख्ती के साथ कर्फ्यू के फायदे बी बता रही पुलिस
पुलिस सिर्फ सख्ती नहीं बरती है बल्कि लोगों को कफ्र्यू का लाभ भी बता रही है. पिछले कई दिनों में कोरोना का संक्रमण धीमी गति से कम हो रहा है और सोमवार को पहली बार आंकड़ा 100 के नीचे पहुंचा था. गैरजरूरी कामों से घूमने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. इससे फिर से संक्रमण बढऩे का खतरा दिख रहा है. इसे रोकने पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को गुना पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर पुलिस कर्मियों के माध्यम से लोगों को गुलाब के फूल भेंट करवाए.