घरेलू कंपनी Gizmore ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच (Smart watch) Gizmore Cloud को लॉन्च कर दिया है. Gizmore Cloud एक एंट्री लेवल स्मार्टवॉच है जिसे 1,199 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Gizmore Cloud के साथ 1.85 इंच की HD IPS कर्व डिस्प्ले दी गई है. जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है. ऐसे में आउटडोर में आपको शायद ही दिक्कत होगी. Gizmore Cloud के साथ मेटल का केस मिलेगा. इसके अलावा इसमें कॉलिंग फीचर भी दिया गया है यानी आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉलिंग कर सकते हैं.

धूप में भी डिस्प्ले पर रहेगी ब्राइटनेस

कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच (Smart watch) में 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया है. इस डिस्प्ले में यूजर के लिए 500 निट्स ब्राइनेट का फीचर दिया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर को धूप में भी वॉच की स्क्रीन देखने में परेशानी नहीं आएगी. नई वॉच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉलिंग फीचर के साथ लाई गई है.

मिलेगा एलेक्सा और सिरी का सपोर्ट

Gizmore Cloud स्मार्टवॉच में कंपनी ने अमेजन की एलेक्सा और एप्पल की सिरी सपोर्ट का फीचर भी जोड़ा है. इसके अलावा Gizmore की नई वॉच वाटर रेजिस्टेंट फीचर के साथ पेश हुई है. बैटरी की बात करें तो, वॉच 7 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आती है. जबकि, कॉलिंग के साथ वॉच की बैटरी 2 दिनों तक चलती है. Gizmore ने नई वॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, पीरियड ट्रैकर जैसे फीचर भी जोड़े गए हैं.

Gizmore Cloud के साथ अनलिमिटेड क्लाउड वॉच फेसेज मिलेंगी. इसके अलावा इस वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, पीरियड ट्रैक और SpO2 सेंसर है. हेल्थ फीचर्स को आप HryFine एप के जरिए ट्रैक कर सकेंगे.

Gizmore Cloud की बिक्री 20 फरवरी यानी आज से फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है. Gizmore Cloud को ब्लैक स्ट्रैप, ब्लू स्ट्रैप के साथ मेटल बॉडी के साथ खरीदा जा सकेगा. वॉच की कीमत 1,699 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है.