जब महिलाओं की स्टाइल और पर्फेक्ट लुक की बात आती है तो वह ज्यादातर अपने ड्रेस और एक्सेसरीज पर ही ध्यान देती है. लेकिन परफेक्ट लुक पाने के लिए वह हमेशा अपने फुटवियर की तरफ ध्यान नहीं देती. लेकिन एक परफेक्ट लुक पाने के लिए आपको फुटवियर पर भी ध्यान देना चाहिए. वैसे तो फुटवियर के मामले में महिलाओं के पास कई ऑप्शन है लेकिन ग्लेडिएटर सैंडल एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ग्लेडिएटर सैंडिल को स्टाइल कर सकते हैं.

स्ट्रेप की लेंथ के साथ करें प्ले

आजकल बाजार में कई तरह के ग्लेडिएटर सैंडल मिल जाते हैं और ग्लेडिएटर सैंडल्स में आपको छोटी से लेकर बड़ी कई स्ट्रेप्स भी मिल जाती है. इसलिए आप सैंडल्स की स्ट्रेप्स के साथ भी प्ले करके अपने लुक को खास बना सकती हैं. मसलन, अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं या फिर आपका आउटफिट बॉटम से स्लिट लुक में है और आप अपने आउटफिट में अपने टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप लॉन्ग स्ट्रेप्स की ग्लेडिएटर सैंडल्स का चयन करें. अगर आप ये स्टाइल अपनाती है तो सभी का ध्यान आपकी ड्रेस के बजाय आपके पैरों पर होगा. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

कैजुअल में कम्फर्ट को दे प्राथमिकता

ग्लेडिएटर सैंडल्स को ऑफिस वियर से लेकर पार्टी वियर सभी में इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन अगर आप कैजुअल ड्रेस पहन रही है या फिर आउटिंग के दौरान आप ग्लेडिएटर सैंडल पहनना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको एक ही बात का ध्यान रखना होगा कि आप इनमे कंफर्टेबल महसूस करें. ऐसा इसलिए है क्योंकि आप कैजुअल ड्रेस को लम्बे समय तक पहन कर रखती है, इसलिए सैंडल का भी आरामदायक होना बहुत जरूरी है. इसलिए आप कैजुअल के साथ फ्लैट ग्लेडिएटर सैंडल्स पहन सकती है. इसके साथ ही अपने आउटफिट के हिसाब से इनकी स्ट्रेप्स भी चुन सकती है.

ऑफिस में पहने ऐसे ग्लेडिएटर सैंडल्स

अगर आप ऑफिस में भी ग्लेडिएटर सैंडल्स पहनकर जाती है, तो आपका लुक क्लासी और ग्लैमरस नजर आएगा. लेकिन जब आप ऑफिस में ग्लेडिएटर सैंडल पहन कर जा रही हैं तो आपको अपने स्टाइल का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. ऑफिस जाते वक्त कभी भी लंबे स्ट्रेप्स वाले ग्लेडिएटर सैंडल ना पहने. ऑफिस में हमेशा थिन स्ट्रेप्स वाले ग्लेडिएटर सैंडल्स पहने. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

कलर्स दे लुक को अलग ट्विस्ट

ग्लेडिएटर सैंडल्स पहनते हुए सिर्फ ब्लैक और वाइट कलर को ही प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए. अगर आप लीक से हटकर खुद को स्टाइल करना चाहती हैं या फिर मोनोक्रोमेटिक आउटफिट में भी कलर ब्लॉकिंग करना चाहती हैं, तो आप डिफरेंट कलर्स की ग्लेडिएटर सैंडल्स को कैरी कर सकती हैं. व्हाइट या ब्लैक के अलावा, रेड, नियॉन ग्रीन, ब्राउन आदि कलर्स को चुन सकती हैं.

चलने में हो कम्फर्टेबल

अगर आप ग्लेडिएटर सैंडल पहन रही है तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको चलने में आसानी हो. इसके साथ ही अपने आउटफिट के हिसाब से आपको ग्लेडिएटर सैंडल चूज करने चाहिए.