प्यार की कोई उम्र नहीं होती यह किसी भी उम्र में हो सकता हैं, ये बातें कोई और नहीं बल्कि बॉलवुड की ग्लैमर क्वीन Malaika Arora ने कही है. वह अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन और खुद के रिलेशन पर खुल कर बात किया है.

Malaika Arora ने एक इंटरव्यू में अपनी और अर्जुन की डेटिंग के बारे में बात की. इस दौरान अपने से कम उम्र के आदमी को डेट करने के बारे में भी बात की. Malaika Arora ने कहा कि ”मुझे लगता है कि यह आश्चर्यजनक है. एक युवा व्यक्ति में प्यार पाकर मुझे साफ तौर पर कहा गया था कि मैंने अपना ‘मार्बल’ खो दिया है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. अगर आप प्यार करते हैं, तो आप प्यार में पड़ जाते हैं. चाहे वह यंग हो या फिर बूढ़. Read More – कम ही लोगों को नसीब होता है इन फलों का स्वाद, मार्केट में नहीं गली-मोहल्लों में बिकते हैं ये Fruit …

एक्ट्रेस ने कहा की मैं आभारी हूं कि मुझे एक ऐसा साथी मिला, जो मुझे समझता है.यह फैक्ट है कि वह छोटे हैं, मुझे यंग रखते हैं. मैं बस दुनिया के टॉप पर महसूस करती हूं.’ शादी से जुड़ी बातें पर भी Malaika Arora ने जवाब दिए और कहा की हम जीवन के इस फेज को एंजॉय कर रहे हैं. यह हमारे लिए यादगार दिन में से एक है, जिसमे हम खो गए हैं. Read More – 45वां जन्मदिन मना रही हैं Rani Mukherjee : पैदा होते ही एक दूसरे बच्चे से ‘एक्सचेंज’ हो गई थीं रानी, ढूंढने के लिए मां को करनी पड़ी थी मशक्कत …

अर्जुन कपूर के साथ अपनी शादी की योजनाओं के बारे में बात करते हुए Malaika Arora ने कहा कि “शादी ही सब कुछ क्यों है और शादी के बाद क्या सब कुछ खत्म हो जाता है? शादी एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में दो लोगों के बीच चर्चा होती है. अगर हमें शादी करनी है, तो हम इसके बारे में सोचेंगे और हम फैसला करेंगे.”