स्पोर्ट्स डेस्क– अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने जो कमाल साउथ अफ्रीका में किया है। उसका असर अब देखने को मिल रहा है। इंडियन क्रिकेट टीम के फैन लिस्ट में लगातार क्रिकेट के दिगगज जुड़ते जा रहे हैं। और जब आपके उस प्वाइंट की कोई तारीफ करे जो कभी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही हो तो खुशी दोगुना हो जाती है। टीम इंडिया के साथ भी इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाजों की इन दिनों जमकर तारीफ हो रही है। क्योंकि इंडियन गेंदबाजी अटैक मौजूदा समय में बहुत मजबूत नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम ने अगर वनडे और टी-20 में एक साथ जीत दर्ज की तो टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। 3 मैच की टेस्ट सीरीज में भले ही भारतीय टीम को 2-1 से शिकस्त मिली। लेकिन सीरीज के सभी टेस्ट मैच में इंडियन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। और अब भारतीय गेंदबाजों के फैन लिस्ट में एक और पूर्व क्रिकेट दिग्गज गेंदबाज का नाम जुड़ गया है। इस बार एक ऐसे खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की है। जो कभी खुद अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में राज करता था। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैग्राथ ने अब भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है।
मैग्राथ ने की जमकर तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने इंडियन गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए उम्मीद जताई है कि इंडियन गेंदबाज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे।
मैग्राथ इंडियन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहते हैं कहा जाता है कि अगर आप नियमित तौर पर 20 विकेट नहीं ले सकते हो तो फिर आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते, अभी भारतीय गेंदबाजी अच्छी दिख रही है खासकर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रमीत बुमराह और मोहम्मद शमी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, और इनका स्पिनर्स बखूबी साथ निभा रहे हैं। मैग्राथ ने आगे कहा कि इन तीन तेज गेदंबाजों के अलावा हार्दिक पंड्या भी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। गेंदबाजों की कमी नहीं है। इसलिए अभी भारत के लिए चीजें अच्छी दिख रही हैं। इन गेंदबाजों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले कमलेश नागरकोटि की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड में अभी हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, मैग्राथ ने कहा कि नागरकोटि के पास वास्तविक गति है, मैं उसके प्रदर्शन से प्रभावित था। उन्हें आईपीएल में केकेआर टीम की ओर से चुना गया जो उनके लिए बोनस है।
पिछले कुछ समय से इंडियन गेंदबाजी है मजबूत
एक वक्त ऐसा भी हुआ करता था जब टीम इंडिया की गेंदबाजी बहुत कमजोर रहती थी। खासकर तेज गेंदबाजी और उसी फायदा उठाते हुए विरोधी टीम हमेशा इंडियन टीम से मैच जीत लिया करते थे। लेकिन बदलते वक्त के साथ अब टीम इंडिया भी बदल गई है। अब टीम की तेज गेंदबाजी भी किसी से कम नहीं है। इस बात को पिछले कुछ समय से इंडियन पेस बैटरी ने साबित भी किया है। इंडियन पेस बैटरी अब ना केवल शुरूआती ओवर्स में विरोधी टीम को झटके देती है। बल्कि डेथ ओवर्स में भी इंडियन तेज गेंदबाज अब किफायती गेंदबाजी करते हैं। इंडियन तेज गेंदबाजी में इस समय भारतीय टीम के पास भी एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बन गया है। टीम के पास कुछ ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 140 से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं। तो वहीं भुवनेश्वर कुमार जैसे बैलेंसिंग गेंदबाज भी हैं। जिनकी गेंदबाजी में इन दिनों गति के साथ-साथ धार भी आ गई है। और वही विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर रही है। उम्मीद है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का ये स्वर्णिम दौर लगातार जारी रहेगा।