Glenn Maxwell ODI XI: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में अपनी ऑल-टाइम वनडे XI का ऐलान किया है. उनकी टीम में भारत के 6 दिग्गज शामिल हैं.

Glenn Maxwell ODI XI: ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखा चुके हैं. उन्हें वनडे और टी20 में खास पहचान मिली है. बतौर ऑलराउंडर ये खिलाड़ी कई मौकों पर अकेले टीम को जीत दिला चुका है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज से पहले मैक्सवेल ने अपनी ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम का ऐलान Fox Cricket के यूट्यूब चैनल पर किया, जहां उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए. उनकी बेस्ट टीम में टीम इंडिया के 6 स्टार हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. मतलब ये कि ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा भारत के दिग्गज हैं.
शुरुआत में सचिन को नहीं चुना, फिर बदला फैसला
शुरुआत में मैक्सवेल ने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर को शामिल नहीं किया था. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए डेविड वॉर्नर को रखा था, लेकिन जब इंटरव्यू के दौरान उन्हें बताया गया कि टीम में केवल पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही रखे जा सकते हैं, जबकि उन्होंने इससे ज्यादा शामिल कर लिए थे. लिहाजा मैक्सवेल को अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा. उन्होंने वॉर्नर को बाहर कर सचिन तेंदुलकर को टीम में जगह दी.
मैक्सवेल ने हंसते हुए कहा ‘मुझे शायद डेविड को निकालना पड़ेगा. डेविड बाहर, सचिन अंदर. ईमानदारी से कहूं तो सचिन के पास वॉर्नर से तीन गुना ज्यादा रन हैं.’यहां आपको भी जान लेना चाहिए कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 18,426 वनडे रन हैं, जबकि वॉर्नर के पास अभी तक 11,494 रन हैं. सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं और वह इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
मिडिल ऑर्डर में कोहली, पोंटिंग और बेवन जैसे दिग्गज
मैक्सवेल की टीम में विराट कोहली को नंबर 3 पर जगह मिली है, जिन्हें रन मशीन कहा जाता है. नंबर 4 पर रिकी पोंटिंग और नंबर 5 पर माइकल बेवन को रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दोनों दिग्गज मैच विनर रहे हैं.
ऑलराउंडर और विकेटकीपर
ऑलराउंडर के तौर पर मैक्सवेल ने शेन वॉटसन को चुना है, जबकि विकेटकीपर के रूप में उन्होंने एमएस धोनी पर भरोसा जताया. यहां गौर करने वाली बात ये रही कि धोनी को उन्होंने जोस बटलर और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों पर तरजीह दी है.
गेंदबाजी में मैक्ग्रा, ब्रेट ली और बुमराह को जगह
अगर गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन विभाग में मैक्सवेल ने अपने हमवतन एडम जेम्पा की जगह भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले को शामिल किया है. वहीं फास्ट बॉलिंग में उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली और जसप्रीत बुमराह को चुना, जिससे उनकी बॉलिंग लाइनअप काफी मजबूत दिखती है. मैक्सवेल द्वारा बनाई गई ये टीम किसी भी विरोधी टीम को तहस नहस कर सकती है. इस टीम में वनडे क्रिकेट इतिहास के लीजेंड हैं.
ग्लेन मैक्सवेल की वनडे XI
रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, माइकल बेवन, शेन वॉटसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, जसप्रीत बुमराह.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक