Sports Desk. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में मंगलवार को मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का ऐसा तूफान आया, जो अकेले दम पर अफगानिस्तान (AUS vs AFG) की उम्मीदों को अपने साथ उड़ाकर ले गया. मैक्सवेल ने अफगानी टीम के खिलाफ संभवत: विश्व क्रिकेट की महानतम पारी खेली, जिसने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी प्रभावित किया. मैक्सवेल ने मैदान पर दर्द से कराहने के बावजूद दोहरा शतक जमाया और ऑस्ट्रेलिया को 91 रन पर सात विकेट की मुश्किल परिस्थिति से निकालकर सेमीफाइनल में पहुंचाया.
बता दें कि, मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 291 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. कंगारू टीम की जीत के हीरो रहे मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 201 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी से प्रभावित कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर छह शब्दों के सहारे मैक्सवेल की तारीफ की. 35 वर्षीय कोहली ने मैक्सवेल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि सिर्फ आप ही ऐसा कर सकते हैं. सनकी पारी (Only you can do this. Freak).
गौरतलब है कि कोहली और मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एकसाथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गहरी दोस्ती है. मैक्सवेल ने वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक जमाया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. एक ओर, मैक्सवेल ने कमाल का प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी तो कोहली रिकॉर्ड्स के शिखर पर बैठने से बस एक कदम दूर हैं. कोहली ने 49 वनडे शतक जमाकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं और नीदरलैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में उनसे 50वें वनडे शतक की उम्मीद होगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें