स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां न्यूजीलैंड के साथ कोहली एंड कंपनी 5 मैच की टी-20 सीरीज खेल रही है, और सीरीज में दो मुकाबले हो भी चुके हैं जहां भारतीय टीम ने सीरीज के दोनों ही शुरुआती मैच शानदार अंदाज में जीत लिए हैं. टीम इंडिया के इस तरह के शानदार खेल, और टीम के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने सबको अपना मुरीद बना लिया है.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से कुछ वैसा ही काम कर रहे हैं जैसा विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए कर रहे हैं, कोहली और बुमराह की फैंस फॉलोइंग अब पूरे वर्ल्ड में बढ़ रही है.

आलम ये है कि क्रिकेट के अब पुराने दिग्गज भी इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ किए बगैर नहीं रह पा रहे हैं. ग्लेन मैक्ग्राथ अपने समय के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार रहे हैं, बहुत ही अनुशासित गेंदबाज इन्हें माना जाता है और ऑस्ट्रेलियन टीम से काफी सफल गेंदबाज भी रहे हैं, और वर्ल्ड क्रिकेट में इनकी भी काफी अच्छी फैंन फॉलोइंग रही है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ से जब दुनिया के बेस्ट गेंदबाज और बेस्ट बल्लेबाज के  बारे में पूंछा गया तो उन्होंने टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबादा को दुनिया का बेस्ट गेंदबाज बताया.

ग्लेन मैक्ग्राथ ने बुमराह के बारे में कहा कि बुमराह खास तरह का गेंदबाज है, उसका कई तेज गेंदबाजों की तरह लंबा रनअप नहीं है फिर भी बुमराह तेज गेंद फेंक सकता है, इतना ही नहीं जब बुमराह गेंदबाजी करता है तो उसका कंट्रोल भी गेंद पर गजब का है जो उसे  और खास बनाता है, और इन सबसे परे उसका पॉजिटिव रवैया उसे बेहतर गेंदबाज बना देता है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबादा की भी ग्लेन मैग्राथ ने जमकर तारीफ की.

बल्लेबाजों के बारे में पूर्व ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ग्लेन मैक्ग्राथ ने कहा स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली का बल्लेबाजी में मौजूदा समय में कोई तोड़ नहीं हैं, दोनों ही बल्लेबाज इस समय कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली के बारे में ग्लेन मैक्ग्राथ ने कहा कि वो बेजोड़ खिलाड़ी हैं, तकनीकी तौर पर भी सही खिलाड़ी हैं इसके अलावा वो काफी आक्रामक कप्तान हैं, और बेहतरीन खिलाड़ी भी, इसके अलावा स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी की भी ग्लेन मैक्ग्राथ ने जमकर तारीफ की.