हेमंत शर्मा, इंदौर। नगर निगम चुनाव प्रचार का अंतिम दौर जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने इंदौर शहर के लिए अपना घोषणा (वचन) पत्र जारी किया हैं। घोषणा पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपने खर्चे पर 5 फ्लाईओव्हर ब्रिज बनाने और कोरोना पीड़ितों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, जीतू पटवारी और संजय शुक्ला ने कांग्रेस का वचन एवं दृष्टि पत्र जारी किया है।
देश के सबसे स्वच्छ इंदौर में शहर की सरकार को लेकर जोर आजमाइश जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी चयन में बीजेपी से आगे थी तो अब घोषणा पत्र जारी करने में भी आगे निकल गई है। कांग्रेस ने इंदौर शहर के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसे वचन एवं दृष्टि पत्र नाम दिया गया है। वचन पत्र में जनता से कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं। इंदौर में दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा, जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था होगी।सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।हर वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा, शहर के लोगों को फ्री पीने का पानी दिया जाएगा, बेरोजगारों के लिए दिल्ली के पालिका बाजार की तर्ज पर नगर निगम बहुमंजिला बहुउपयोगी मार्केट बनाएगा।
दिव्यांगों, वृद्धजनों, विधवा, परित्यक्ताओं को महापौर पेंशन योजना जैसी अनोखी योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाएगी, गायों के संरक्षण के लिए हर जोन में गौशाला बनाई जाएगी, कान्ह और सरस्वती नदी को साफ करके उसमें नौका चलाई जाएगी, अवैध कॉलोनियों को वैध कराने का काम किया जाएगा, स्मार्ट सिटी में मकान के पुनर्निर्माण की अनुमति में राहत दी जाएगी। नक्शा मंजूरी आसान होगी, कॉलोनियों को मेंटेनेंस शुल्क से मुक्ति मिलेगी, संपत्ति कर में छूट देने, व्यापारियों को फ्री ट्रेड लाइसेंस दिए जाएंगे। हुकुमचंद मिल के मजदूरों का भुगतान कराया जाएगा, नगर निगम की पीली गैंग के आतंक से मुक्ति दिलाने के साथ ही सन 2035 के मास्टर प्लान को लागू कराया जाएगा,जिसे बीजेपी ने अभी तक लागू नहीं किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक