भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में आज से दो दिवसीय निवेश का महाकुंभ लगने जा रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी के मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। इस GIS में 60 देशों के 133 विदेशी प्रतिभागी शामिल होंगे। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विकास की नई गाथा लिखने के लिए तैयार है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मध्यप्रदेश तैयार है विकास की नई गाथा लिखने के लिए…आज राजा भोज की पावन नगरी भोपाल में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से दो दिवसीय ‘निवेश के महाकुम्भ’ Global Investors Summit 2025 का होगा शुभारंभ।

ये भी पढ़ें: Bhopal में आज और कल सजेगा इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच: PM मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे शुभारंभ, MP में निवेश की अनंत संभावनाओं पर होगा फोकस

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पार्किंग प्लान: सुबह 7.30 बजे से मानव संग्रहालय में एंट्री शुरू, 1149 वाहनों से पहुंच रहे मेहमान

वहीं मुख्यमंत्री ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए GIS में आए सभी मेहमानों का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा- स्वागतम्…. शुभ स्वागतम्…हृदय में प्रीत लिये हृदय प्रदेश ‘Global Investors Summit 2025’ में पधारने वाले सभी अतिथियों का अपनी वसुंधरा पर स्वागत करता है। !! अतिथि देवो भवः !!

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H