ज्ञाना चंद्रा, भोपाल. Global Investors Summit: मध्य प्रदेश विकास की नई गाथा लिखने के लिए तैयार है. राजधानी भोपाल में कई बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है. कई बड़े उद्योगपति ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शामिल होने पहुंचे हैं. जाइए जानते हैं आखिर कौन कहां और कितना इन्वेस्ट करेगा.

मध्य प्रदेश में आदित्य बिरला ग्रुप के कोयले के माइंस खुलेंगे. सिंगरौली में आदित्य बिरला ग्रुप इन्वेस्ट करेगी. बताया जा रहा है कि 10 से 15 करोड़ का इन्वेस्टमेंट बिरला ग्रुप करेगी. एमडी ग्रासिम इंडस्ट्री फाइबर प्लांट्स में इन्वेस्ट करेगी. उज्जैन में फाइबर प्लांट्स में करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी.

इसे भी पढ़ें- Global Investors Summit: सीएम डॉ मोहन ने कहा- PM मोदी उद्घाटन करने आए यह हमारा सौभाग्य, निवेशक हमारे लिए अतिथि हैं

पतंजलि के सीएमडी योगी बालकृष्ण ने कहा कि मध्य प्रदेश में कृषि की क्षेत्र में अपार संभावना है. पतंजलि पहले से मध्य प्रदेश में निवेश कर रहा है. 5 लाख टन सोया हम यहां खरीदते हैं. जितने उद्योपति आए सबकी इच्छा है कि एमपी में निवेश करें.

गोदरेज ग्रुप के प्रमुख आदि गोदरेज ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश में साढ़े चार सौ करोड़ रुपये का निवेश किया है. मध्य प्रदेश में निवेश की बहुत अपॉर्चुनिटी है. मालनपुर फैक्ट्री में हमने निवेश किया है और आगे भी करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H