इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investors Summit 2023) का आज दूसरा और आखिरी दिन है. इंदौरियों के स्वागत का जोश आखिरी दिन भी हाई दिखा. समापन सत्र के आखिरी दिन बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स पहुंच रहे हैं. इन्वेस्टर समिट में कई विदेशी डेलीगेशन ने इंटरेस्ट दिखाया है. सीएम शिवराज का निवेश इन एमपी प्लान सफलता की राह पर है.
सीएम से बड़ी कंपनियां कर रही चर्चा
दरअसल सत्र शुरू होने के पहले सीएम शिवराज (CM Shivraj) से देश की कई बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी ने निवेश के बारे में चर्चा की। समापन कार्यक्रम में दोपहर 3.30 बजे योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री का संबोधन होगा. इसी के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का भी समापन हो जाएगा.
सफलता की राह पर सीएम का निवेश इन एमपी प्लान
इंदौर में इन्वेस्टर समिट (Global Investors Summit 2023) के दौरान कई विदेशी डेलीगेशन (foreign delegation) ने भी इंटरेस्ट दिखाया है. सीएम शिवराज का निवेश इन एमपी प्लान सफलता की राह पर है. बड़ी संख्या में विदेशी डेलीगेशन एमपी पहुंचे हैं. कई बड़े विदेशी निवेशक की एमपी पर नज़र है. एमपी में ज़मीन, बिजली और ह्यूमन स्किल पॉवर के कारण निवेश आसान हुआ है. मुख्यमंत्री और सरकार की नीतियों की देश और विदेशों में चर्चा हो रही है. एम्बेसी में एमपी में निवेश कैसे करे को लेकर विदेशी उत्साहित है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मप्र को कब क्या मिला ?
पहली समिट- अक्टूबर 2007 में 102 एमओयू हुए थे. 17 हजार 311.19 करोड़ का निवेश आया और 49 हजार 750 से अधिक को रोजगार मिला.
दूसरी समिट- अक्टूबर 2010 में 109 एमओयू हुए. 26 हजार 879.23 करोड़ का निवेश आया और 25 हजार से अधिक को रोजगार मिला.
तीसरी समिट- अक्टूबर 2012 में 425 एमओयू हुए. 26 हजार 054.85 करोड़ का निवेश आया और 31 हजार 530 से अधिक को रोजगार मिला.
चौथी समिट- अक्टूबर 2014 में 3,160 एमओयू हुए. 49 हजार 272.5 करोड़ का निवेश आया और 38 हजार 750 से अधिक को रोजगार मिला.
पांचवी समिट – अक्टूबर 2016 में 2,635 एमओयू हुए. 32 हजार 597.66 करोड़ का निवेश आया और 92 हजार 700 से अधिक को रोजगार मिला.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक