सुधीर दंडोतिया, भोपाल। Global Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ किया। इस दौरान निवेशकों ने प्रदेश पर विश्वास जताया और करोड़ों रुपयों का निवेश किया। आज पहले ही दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले और MoU हुए। 

Global Investors Summit: NHAI करेगी एक लाख करोड़ रुपए का निवेश, प्रदेश में बनेगी 4 हजार KM की सड़क, हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए MoU पर हुए साइन

भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुरू हुई दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के काफी सुखद परिणाम आये हैं। समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार का सृजन होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H