हेमंत शर्मा, इंदौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लतों के बीच कालाबाजारी भी जोरों पर है। रेमडेसिविर न मिलने से कई गंभीर मरीजों की मौत तक हो गई है लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे लोग भी हैं जो चंद पैसों की लालच में मरीजों की जिंदगी से खेल रहे हैं। इंदौर की लकड़िया पुलिस ने रेमडीसिविर की खाली वॉयल में ग्लूकोज भरकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ऐसे हुआ खुलासा
गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम उज्जवल और दीपक पटेल है। दोनों आरोपी 20-20 हजार रुपये में रेमडीसीवर इंजेक्शन के खाली वॉयल मैं ग्लूकोज का पानी भरकर उसे बेच दिये थे। निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने इस इंजेक्शन को लगाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
कालाबाजारी करते 3 गिरफ्तार
उधर इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी तीन आरोपियों को रेमडीसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी एक निजी हॉस्पिटल के बाहर खड़े थे और 30 हजार में एक इंजेक्शन बेचने की फिराक में थे। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम मानसिंह, अंकित और जमुनालाल है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।