हेमंत शर्मा,इंदौर। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों का दुर्व्यवहार सामने आया है. इंदौर के ओमेक्स सिटी में रहने वाले पुनीत गोविल ने BSNL के वरिष्ठ अधिकारी से शिकायत की है. उनके यहां BSNL का 4G कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन किया गया था. जिसके बाद बीएसएनएल की तरफ से 2 कर्मचारी पुनीत गोविल के निवास ओमेक्स सिटी में कनेक्शन करने पहुंचे और परिवार वालों से दुर्व्यवहार करने लगे.

BREAKING: MP नगरीय निकाय चुनाव में ‘आप’ पार्टी की एंट्री, 232 उम्मीदवारों की जारी की पहली सूची

जिसकी शिकायत बीएसएनएल के जीएम संजीव सिंघल से की, तो शिकायतकर्ता को डराते हुए BSNL के जीएम ने कहा कि अगर आप अग्रवाल नहीं होते तो आपके यहां कनेक्शन भी नहीं देते. इस तरह का दुर्व्यवहार होने के बाद शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की शिकायत बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों से की है. इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने कनेक्शन करने आए बीएसएनएल कर्मचारियों के सीसीटीवी फुटेज और BSNL के जीएम सिंघल की रिकॉर्डिंग भी अटैच की है.

मध्यप्रदेश: कुछ ही घंटों में बदल गई कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की नियुक्ति, कार्यकारी अध्यक्ष की जगह बनाए गए 5 उपाध्यक्ष

शिकायतकर्ता का कहना है कि क्या उपभोक्ताओं के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी के अधिकारी दुर्व्यवहार करते हैं. ऐसे माहौल में संजीव सिंघल का जातिगत रूप से वक्तव्य इतना नैतिक है. उच्च पद पर बैठे व्यक्ति की घिनौनी मानसिकता पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे अधिकारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गणमान्य नागरिक इस पर प्रतिक्रिया दें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus