Gmail Email Address Change Feature: अगर आप भी लंबे समय से अपनी पुरानी जीमेल ID से परेशान हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. गूगल जल्द ही जीमेल यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर लाने वाला है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपना ईमेल एड्रेस बदल सकेंगे, वो भी बिना नया अकाउंट बनाए.

अब तक अगर किसी को अपनी जीमेल ID बदलनी होती थी, तो उसे नया अकाउंट बनाना पड़ता था. इसके बाद पुराने अकाउंट से कॉन्टैक्ट्स, फोटो, ड्राइव फाइल्स और बाकी डेटा अलग-अलग तरीके से ट्रांसफर करना पड़ता था. यह काम काफी झंझट भरा होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा.

Also Read This: पलक झपकते ही ट्रेन गायब ! 2 सेकेंड में 0-700 km/hr की तूफानी स्पीड… चीन के हाइपरलूप ने तोड़ा जमीनी रफ्तार का रिकॉर्ड

Gmail Email Address Change Feature
Gmail Email Address Change Feature

पुराना डेटा रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

गूगल के नए फीचर की सबसे खास बात यह है कि आपका पुराना डेटा कहीं नहीं जाएगा.
ईमेल बदलने के बाद भी:

  • पुराने मेल सुरक्षित रहेंगे
  • नए मेल उसी इनबॉक्स में आएंगे
  • कॉन्टैक्ट्स, ड्राइव फाइल्स और फोटो पहले जैसे रहेंगे

यानि सिर्फ नाम बदलेगा, अकाउंट वही रहेगा.

Also Read This: रेयर अर्थ मैग्नेट के लिए चीन ने भारतीय कंपनियों को लाइसेंस देना शुरू किया: EV, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल

पुरानी Gmail ID खत्म नहीं होगी

जब आप नई ईमेल ID चुनेंगे, तब आपकी पुरानी Gmail ID डिलीट नहीं होगी. गूगल उसे आपके अकाउंट से एलियस (Alias) के रूप में जोड़ देगा.

इसका मतलब यह है कि:

  • कोई अगर आपकी पुरानी ID पर मेल भेजेगा
  • तो वह मेल भी आपके नए इनबॉक्स में ही आएगा
  • आप पुराने और नए, दोनों एड्रेस से लॉग-इन कर पाएंगे

यानि कोई भी जरूरी मेल मिस नहीं होगा.

Also Read This: पाकिस्तान को अभी भी सता रहा ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का डर, LoC के पास तैनात किए काउंटर-ड्रोन सिस्टम ; तुर्की और चीन से नई खरीदारी की कोशिश में जुटा

कितनी बार बदल सकेंगे Gmail ID?

गूगल ने इस फीचर के साथ कुछ सीमाएं भी तय की हैं.

  • एक साल में सिर्फ 1 बार ईमेल ID बदली जा सकेगी
  • पूरे जीवन में एक अकाउंट से अधिकतम 3 बार ही ID बदलने की अनुमति होगी

मतलब एक जीमेल अकाउंट पर कुल मिलाकर 4 एड्रेस हो सकते हैं. (1 पुराना + 3 नए)

Also Read This: देश की सुरक्षा होगी और मजबूत.. रक्षामंत्री राजनाथ करने जा रहे आज बड़ी बैठक, तीनों सेनाओं के लिए बड़े हथियार सौदों पर हो सकती है चर्चा ; फोकस में रहेंगी मिसाइलें

भारत में सबसे पहले दिख सकता है यह फीचर

दिलचस्प बात यह है कि इस फीचर की जानकारी सबसे पहले गूगल के हिंदी सपोर्ट पेज पर दिखाई दी है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि गूगल इसकी शुरुआत भारत से कर सकता है.

हालांकि गूगल ने अभी तक कोई बड़ी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सपोर्ट पेज पर यह जरूर लिखा है कि यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा.

Also Read This: Wheelchair Astronaut: अंतरिक्ष में पहली बार पहुंची व्हीलचेयर यूजर … ब्लू ओरिजिन की ऐतिहासिक उपलब्धि

पुरानी “अजीब” Gmail ID से मिलेगी छुटकारा

सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आते ही लोग खुशी जता रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि उन्होंने स्कूल या कॉलेज के समय मजाक में:

जैसी IDs बना ली थीं, जो अब नौकरी या प्रोफेशनल काम में सही नहीं लगतीं. अब ऐसे लोग बिना नया अकाउंट बनाए, बिना डेटा खोए, अपनी ईमेल ID को प्रोफेशनल बना सकेंगे.

Also Read This: भारत में शुरू हुई Air Taxi की टेस्टिंग, एक साथ 6 लोग भरेंगे उड़ान, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

ऑफिस और स्कूल अकाउंट पर अलग नियम

यह सुविधा फिलहाल सिर्फ पर्सनल Gmail अकाउंट (@gmail.com) के लिए बताई जा रही है.

अगर आपकी ईमेल ID:

  • ऑफिस ने दी है
  • स्कूल या कॉलेज की है
  • या किसी कंपनी डोमेन (जैसे [email protected]) से जुड़ी है

तो उसमें बदलाव के लिए आपको अपने एडमिन (Administrator) से बात करनी होगी. सामान्य Gmail यूजर्स अपने अकाउंट में जाकर My Account सेक्शन से यह बदलाव कर सकेंगे.

Also Read This: इंडिया के इस AI स्टॉक ने दिया 55,000 प्रतिशत रिटर्न, जानिए कैसे हुई पैसों की बारिश

कुल मिलाकर क्या समझें?

गूगल का यह नया फीचर उन करोड़ों यूजर्स के लिए राहत भरा है, जो अपनी पुरानी Gmail ID से खुश नहीं हैं. अब बिना किसी झंझट के, बिना डेटा खोए, अपनी डिजिटल पहचान को नया रूप देना आसान हो जाएगा. जैसे ही यह फीचर पूरी तरह लॉन्च होगा, Gmail इस्तेमाल करना पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा.

Also Read This: अंडों में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल ! इधर कश्मीर में प्रियागोल्ड बिस्किट और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ब्रांड पर प्रतिबंध: फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का बड़ा फैसला