प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने अपना आगामी वार्षिक निरीक्षण प्लान कैंसल कर दिया है. इसको लेकर आद जोन से नागपुर, रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल को आदेश सूचना जारी कर दी गई है.
हालांकि जीएम का ये आदेश रेलवे बोर्ड के उस आदेश के बाद आया है. वार्षिक निरीक्षण के नाम पर रेलवे जीएम, आरपीएफ आईजी और डीआरएम समेत उन अधिकारियों के नवाबी ठाठ किसी से छिपे नहीं जिन्हें रेलवे ने सैलून के लिए अधिकृत किया है. वहीं पिछले दिनों रेल मंत्री ने भी सैलून में हो रहे खर्चे और अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही प्रथा को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में भी जीएम, आरपीएफ आईजी और डीआरएम के सैलून के दुरूपयोग के कई मामले सामने आए थे. जिसमें हाल ही में लल्लूराम डॉट कॉम ने जोन के आरपीएफ आईजी के सैलून में परिवार के साथ पिकनिक जाने का खुलासा किया था.
जीएम के वार्षिक निरीक्षण के आदेश के बाद विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी सैलून लेकर वार्षिक निरीक्षण करेंगे या नहीं ये सस्पेंस है. हालांकि रेलवे बोर्ड के लेटर के बाद इसकी उम्मीद कम है कि सैलून लेकर विभाग के एचओडी निरीक्षण करने जाए.