रायपुर। छत्तीसगढ़ में जब से राज्य सरकार ने गो-धन न्याय योजना का ऐलान किया है. गोबर पर सियासी घमासन मचा हुआ है. बीजेपी की ओर से अकेले अजय चंद्राकर इस योजना पर बोले पड़े हैं. कुरुद विधायक चंद्राकर ने एक बार फिर गो-धन न्याय योजना पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. चंद्राकर का कहना है कि थाने तक ही क्या दिल्ली दरबार और इटली तक शिकायत कर दो. मगर मुद्दे पर सरकार जवाब तो दे.
चंद्राकर के मुद्दे क्या है वो भी जान लीजिए.
सरकार गोबर कैसे खरीदेगी ?
किस मद से खरीदेगी ?
बजट का क्या प्रावधान होगा ?
कितना गोबर सरकार खरीदेगी ?
अजय चंद्राकर के इन सवालियां मुद्दों पर कांग्रेस ने जवाब दिया. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने चंद्राकर को एक तरह से बुद्धि हीन व्यक्ति बता दिया है. शैलेष का कहना है कि वो नासमझ हो गए हैं, उन्हें अब कौन समझाए ? उन्हें छत्तीसगढ़ के हितों की, छत्तीसगढ़ की समस्याओं की समझ ही नहीं. त्रिवेदी कहते हैं कि रहने दीजिए अजय चंद्राकर जी आपको कुछ भी समझ नहीं आता है. वास्तव में आप गोबर की अहमियत को नहीं समझ पाएंगे. आपको को तो सिर्फ गाय के नाम पर वोट मांगना ही समझ में आता है. सरकार गो-धन न्याय योजना से अगर किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना चाह रही, पशुधन को बढ़ावा देना चाह रही है, तो आप क्यों परेशान हो रहे हैं ? वास्तव में आप मूल छत्तीसगढ़ियों की भावनाओं को, उनकी परेशानियों को, समधान को समझ ही नहीं पाएंगे ? क्योंकि आप नासमझ हैं.