चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर पुराने घरेलू विवाद में विशेष धर्म की महिला को उसके पति ने विवाद करते हुए तीन बार तलाक तलाक तलाक कहा कर तुझे आज से नही रखूंगा की बात कही। इस पूरे मामले में पुलिस पीड़िता के कहे अनुसार तीन तलाक अधिनियम की धारा ने केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
मामले में चंदन नगर पुलिस के मुताबिक विशेष धर्म की 20 वर्ष की महिला थाने पर उपस्थित हुई थी। उसने शिकायत की है कि, 26 फरवरी की रात में वह घर में काम कर रही थी की तभी पीड़िता का पति परिवर्तित नाम अनिज आया और पुराने प्रकरण को लेकर विवाद करने लगा और तीन बार तलाक तलाक तलाक बोला इसके बाद पीड़िता अपने मायके चली गई।
पूरा मामले में परिजनों को जानकारी देने के बाद थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में पत्नी द्वारा न्यायालय में केस लगाया गया था। जिसे लेकर पति द्वारा पीड़िता से समझौता कर पीड़िता को 2023 में घर लेकर आ गया था। इसके साथ ही उसे बेहतर रूप से रख रहा था। लेकिन फिर एक बार इस प्रकरण को लेकर विवाद किया और इस तरह की घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में पीड़िता के बताएं अनुसार प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। बतादें कि ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार राह चलते महिलाओं को तीन तलाक जैसी घिनौनी मानसिकता से गुजरना पड़ा है। लेकिन जब से तीन तलाक बना है तब से महिलाओं के अधिकार के संरक्षण को लेकर ऐसे मामले सामने आने लगे हैं। पुलिस भी इन कानून के तहत महिलाओं को संरक्षण और उनके अधिकार दिलाने कार्य करती हुई नजर आ रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक