पणजी। गोवा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी में बगावत के सुर तेज होते जा रहे हैं। टिकट नहीं मिलने से पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर नाराज बताए जा रहे हैं। उनके मन्द्रे विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के चर्चे हैं। इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक दयानंद सोपटे को उम्मीदवार बनाया है। पारसेकर के नाराज होकर इस सीट पर चुनाव लड़ने से बीजेपी प्रत्याशी की मुश्किलें यहां बढ़ सकती है।
पारसेकर के अलावा उप मुख्यमंत्री चंद्रकांत कवलेकर की पत्नी सावित्री कवलेकर की नाराजगी की बातें भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने की वजह से वो भी पार्टी से नाराज हैं और अब वे भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपनी ताल ठोंक सकती है। वहीं उनके पति चंद्रकांत कवलेकर को बीजेपी ने दक्षिण गोवा की केपे विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
आपको बता दें गुरुवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पार्टी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सांकेलिम और डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेगें।