पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने प्रत्याशियों की घोषणा 19 तारीख को करेगी। सीएम प्रमोद सावंत ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि उम्मीदवारों को लेकर सभी प्रकार की चर्चा हो चुकी है, अब घोषणा बस मात्र बची है। इसे लेकर उनकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो चुकी है।
इससे पहले रविवार को भाजपा की कोर कमेटी की रविवार को बैठक हुई थी। बैठक में सीएम प्रमोद सावंत, चुनाव प्रभारी देवेंन्द्र फडणवीस, जी किशन रेड्डी शामिल थे।
आपको बता दें गोवा विधासभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी है। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में पार्टी अब तक 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।