पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की है। तृणमूल कांग्रेस ने अब तक गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। टीएमसी ने जो सूची जारी की है उसमें गोवा कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राखी नाइक प्रभुदेसाई संगुएम सीट से चुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए घाडी सखलकर को सालिगाओ, तारक अरोलकर को मापुसा और लोक कलाकार कांता काशीनाथ गौडे क्यूपेम से चुनावी मैदान में हैं।
आपको बता दें टीएमसी ने राज्य में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठबंधन किया है। राज्य में 40 सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।