नई दिल्ली/पणजी. गोवा की एक अदालत ने मंगलवार को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. अदालत ने केजरीवाल को 29 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है.
आप की स्थानीय इकाई का कहना है कि उन्हें जो समन मिला है, उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपराधिक मामले की जानकारी नहीं है. वहीं, अदालत से जारी समन की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक मामला जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और रिश्वतखोरी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (ई) के तहत दर्ज किया गया है. आप की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने कहा कि उन्हें यानी सीएम केजरीवाल को अदालत में पेश होने की तारीख से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को समन प्राप्त हुआ. ऐसा लगता है कि आरोपपत्र 2018 में दायर किया गया था. हमें मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है. पेशे से अधिवक्ता पालेकर ने कहा कि वह बुधवार को केजरीवाल की ओर से अदालत में पेश होंगे. उन्होंने कहा कि हम दस्तावेज प्राप्त करेंगे और फिर इस पर निर्णय लेंगे कि समन को ऊपर की अदालत में चुनौती दी जाए या नहीं.