गोवा के रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई, जिसमें Jharkhand के तीन युवक भी शामिल थे. इन तीनों युवकों में दो सगे भाई थे, जो गोवा कमाने के लिए गए थे. उनकी मौत के बाद उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.इनमें सबसे ज्यादा कर्मचारियों की जान गई. 6 दिसंबर को हुए अग्निकांड में तीनों की जान चली गई. मृतकों में जो दो सगे भाई थे. उनकी पहचान रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के फतेहपुर के रहने वाले 24 साल के Pradeep Mahto और 22 साल के Binod Mahto के रूप में हुई. वहीं तीसरे युवक की पहचान खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर के रहने वाले 22 साल के Mohit Munda के रूप में हुई है. तीनों की मौत की जानकारी जैसे ही उनके परिवार वालों को लगी, परिवार में मातम छा गया.
विनोद महतो और प्रदीप महतो के परिवार वालों को उनके रिश्तेदार निशान कुमार ने हादसे की जानकारी दी. जैसे ही उनके परिवार को दोनों भाइयों की मौत के बारे में पता लगा उनके परिवार में कोहराम मच गया. विनोद और प्रदीप के बड़े भाई फगु महतो ने बताया कि दोनों भाइयों की मौत का उनके पिता धनेश्वर महतो को गहरा सदमा लगा है. वह बार-बार बेहोश हो रहे हैं और भाइयों को याद कर रहे हैं.
वहीं गोविंदपुर के मोहित मुंडा की मौत के बाद उनके परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में चीख-पुकार मची हुई है. बताया जा रहा है कि फतेहपुर और गोविंदपुर के साथ-साथ आसपास के गांव के भी कई युवक काम के लिए गोवा गए थे. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर शवों की पहचान की और उनके परिजन को जानकारी दी. अब गोवा में काम के लिए गए युवकों के परिजन भी दहशत में आ गए हैं. वह अपने-अपने बच्चों को फोन कर उनकी खैरियत पूछ रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


