गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स और अजय गुप्ता के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई में दिल्ली और गोवा में कुल 8 ठिकानों पर रेड मारी गई। दिल्ली 5 ठिकाने, गोवा 3 ठिकाने छापेमारी में लूथरा ब्रदर्स के घर भी शामिल थे। ED का उद्देश्य इस मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित धनशोधन के सबूत जुटाना बताया जा रहा है।

शेल कंपनी चलाने का है शक

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स और अजय गुप्ता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह से दिल्ली और गोवा में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। ED को शक है कि इन घरों से शेल कंपनियों के संचालन और धनशोधन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज व सबूत मिल सकते हैं। यह कार्रवाई मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है।

वहीं गोवा के ठिकानों में क्लब से जुड़े ऑफिस और अन्य जगहों पर दबिश दी गई है, जहां से कथित तौर पर उनका वित्तीय लेन-देन होता था। एजेंसी का ध्यान ऐसे संदिग्ध सबूत और कागजात इकट्ठा करने पर है, जो अवैध फंडिंग और धनशोधन से जुड़े मामलों को स्पष्ट कर सकें।

25 लोगों की जान और ED का छापा

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई क्लब के गैर-कानूनी कामकाज और इसके प्रमोटरों की भूमिका से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच के लिए की जा रही है। यह कदम गोवा में 6 दिसंबर, 2025 को हुए आग हादसे के बाद उठाया गया है, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी।

अधिकारी ने बताया, कहां हुई रेड

ED की टीमें 8-9 ठिकानों पर एक साथ तलाशी ले रही हैं। इसमें दिल्ली के आउट्रम लेन्स (किंग्सवे कैंप), तत्वम विला, गुरुग्राम और अन्य स्थान शामिल हैं। वहीं गोवा में उस समय के सरपंच रोशन रेडकर और पंचायत सेक्रेटरी रघुवीर बागकर के घर और कार्यालय पर भी रेड की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इन पर गैर-कानूनी ट्रेड लाइसेंस और NOC जारी करने और उन्हें आसान बनाने का आरोप है।

कांड के बाद भाग गए थे थाइलैंड

सूत्रों के अनुसार, आग लगने के बाद लूथरा ब्रदर्स भारत से भाग गए थे, जिसके बाद उन्हें थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में लिया था। थाईलैंड से भारत लाने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच अब भी जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m