Satta King of Chhattisgarh: प्रतीक चौहान. रायपुर. नार्थ गोवा पुलिस ने एसपी नार्थ निधिन वलसान और एसडीपीओ पोरोरिम विश्वेश करपे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सट्टा किंग नवीन बत्रा समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गोवा पुलिस से लल्लूराम डॉट कॉम को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से पुलिस को 2 लाख रूपए कैश बड़ी संख्या में मोबाइल और लैपटॉप मिले है. जानकारी के मुताबिक इनके पास से 10 फोन जब्त किए गए है, ये छापा गोवा की Hotel Mantry में मारा गया था, जिस दौरान छापा मारा गया थे ये सभी टी 20 मैच के न्यूजीलैंड और यूएई के मैच का ऑन लाइन सट्टा खिला रहे थे.
गोवा पुलिस की रेड की इस कार्रवाई में पीआई सचिन यादव (आईपीएस), आईपीएस विकास, पीएसआई प्रतीक भट्टप्रभु, कांस्टेबल योगेश शिंदे, महादेव नायक, उत्कर्ष देसाई और नितिश गावड़े समेत अन्य मौजूद थे.
गोवा पुलिस ने इन 12 सटोरियों को किया गिरफ्तार
- संजय शुब्बा (नई दिल्ली)
- करन राजेश पाटिल (अकोला)
- नवीन बत्रा (रायपुर)
- विरेंद्र सिंह ( बिलासपुर)
- अमित मोरे (अकोला)
- अंकित कुमार (धनबाद)
- सूरज नागदेव (रायपुर)
- किशन पोप्टानी ( रायपुर)
- टिकेश कुमार कुर्रे (सक्ती छत्तीसगढ़)
- श्रेय शर्मा (रायपुर)
- आशीष मंत्री (जयपुर)
- रितेश जायसवाल (वेस्ट दिल्ली)