कमल वर्मा, ग्वालियर। गोवा में विला बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा (Goa Villa Booking Scam) कर देशभर के करीब 500 पर्यटकों को ठगने वाली गैंग का एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है। गोवा और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शहर के डीडी नगर से इसे गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद से शहर में छुपा हुआ था। जिसे पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई।
ऑनलाइन बुकिंग कर 20 हजार किया था पेमेंट
दरअसल, चंडीगढ़ के रहने वाले पंकज धीमान को गोवा जाना था। वहां उन्होंने एक विला की बुकिंग ऑनलाइन की थी। जिसकी एवज में 20 हजार रुपए पेमेंट भी किया था। परिवार के साथ जब वह उस पते पर पहुंचे तो कुछ नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
ग्वालियर का रहने वाला है आरोपी
पीड़ित ने फौरन गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो एक आरोपी की पहचान देवेश परिहार (30) के रूप में हुई। आरोपी टीकाराम चक्की के पास निम्बाजी की खोह ग्वालियर का रहने वाला है।
तलाश में ग्वालियर पहुंची गोवा पुलिस
इस आरोपी की तलाश में गोवा के अंजुना थाने की पुलिस टीम ग्वालियर पहुंची। SSP धर्मवीर सिंह से संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम को गोवा पुलिस की टीम के साथ कार्रवाई के लिए भेजा। आरोपी के लोकेशन के आधार पर टीम ने शहर के डीडी नगर से आरोपी देवेश परिहार को धर दबोच लिया।
वेबसाइट पर फोटो डालकर पर्यटकों को करता था आकर्षित
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके अन्य साथी Booking.com जैसी बड़ी वेबसाइट पर अलग-अलग विला के फोटो डाल कर रखते थे। इनकी बुकिंग के नाम पर पर्यटकों से एडवांस रुपए जमा कराए जाते थे। इस मामले में तीन और आरोपी हैं जो हैदराबाद और जयपुर के रहने वाले हैं। पकड़े गए देवेश परिहार को गोआ पुलिस की टीम अपने साथ लेकर रवाना हो गई। साथ ही अन्य साथियों की तलाश में जुट गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक