देहरादून. कभी आपने सुना है कि जानवरों का स्वयंवर हो रहा है. जमाना बदल गया है. स्वयंवर के लिए इंसानों के पास भले ही वक्त न हो लेकिन जानवरों के पास अपना जीवन साथी चुनने के लिए काफी वक्त है. वे अपना जीवन साथी चुनने में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. इसलिए अब उन्होंने भी स्वयंवर का सहारा लिया है.
दरअसल उत्तराखंड का टिहरी जिला इस समय लोगों की चर्चा का केंद्र बना हुआ है. टिहरी इन दिनों एक अनूठी पहल का गवाह बना है. यहां शिवरात्रि के दिन से बकरियों का स्वयंवर रचाया गया. इस स्वयंवर में आसपास के इलाके की बकरियां शामिल हुई. सजी धजी वेशभूषा में इन बकरियों का स्वयंवर रचाया गया. खास बात ये है कि इन बकरियों के बेहद माडर्न नाम भी थे. इनमें दीपिका, प्रियंका औऱ करीना, कंगना, श्रद्धा और कैटरीना समेत तमाम बकरियां थीं. भले ही आप इनके नाम सुनकर रश्क करें लेकिन इनके जलवों के आगे तो फिल्मी स्टार्स भी फेल थे. जहां दीपिका ने अपने जीवनसाथी के रुप में बैसाखू को चुना वहीं प्रियंका ने टुकनू और कैटरीना ने चंदू से शादी रचाई.
आयोजन उत्तराखंड के टिहरी जिले के पंतवाड़ी गांव में किया गया. दरअसल इस स्वयंवर का आयोजन गोट विलेज और ग्रीन पीपुल किसान विकास समिति नाम की संस्था करा रही हैं. इस स्वयंवर के लिए अलग-अलग गांवों से सज-धज कर बकरे भी आए. स्वयंवर की खास बात ये रही कि एक बकरी को कई बकरों के साथ छोड़ा गया. जिसके बाद बकरी की बांडिंग जिस बकरे के साथ हो गई उनकी जोड़ी शादी के लिए तय हो गई. खास बात ये रही कि स्वयंवर स्थल पर ग्रामीण धूमधाम से बारात लेकर पहुंचे. शादी के फुल माहौल में हुए इस स्वयंवर में जहां बकरियों को अपनी पसंद का जीवनसाथी मिला वहीं इस स्वयंवर की हर तरफ चर्चा हो रही है. आयोजकों का कहना है कि ये देश में बकरियों का पहला स्वयंवर है.
वैसे इस स्वयंवर की चर्चा हर तरफ हो रही है. भले ही इंसानों ने स्वयंवर की परंपरा को छोड़ दिया हो लेकिन बकरियों ने अपने जीवनसाथी को चुनने के लिए इस परंपरा को चुनकर माडर्न जमाने में भी परंपरा को बचाए रखा. इस स्वयंवर से ये साफ हो गया है कि इंसानों की तरह बकरियां भी अपने जीवनसाथी को चुनने में बेहद ‘चूजी’ हैं.