अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में प्रशासनिक अव्यवस्था खुलकर सामने आई है। जहां आंगनवाड़ी के मासूम बच्चे बकरियों के बगल में मिड-डे मील खाने के लिए मजबूर हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 2 बकरियां थाली में भोजन करती नजर आ रही हैं। वहीं उनके बगल में 2 बच्चे भी जमीन पर बैठकर खाना खा रहे हैं। इन सबका कारण जो सामने आया, वह यह था कि कार्यकर्ता और सहायिका की अनुपस्थिति में आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन निजी भवन में किया जा रहा था। घटना सामने आने के बाद परियोजना अधिकारी ने पर्यवेक्षक को नोटिस जारी किया है।
स्वीकृत भवन गांव से 2 किलोमीटर दूर
दरअसल, आदिवासी अंचल में बसे ग्राम कोठी के सेहरा टोला में भवन न होने की वजह से निजी भवन में कार्यकर्ता और सहायिका की अनुपस्थिति में आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था। बच्चे जहां बैठकर मध्यान भोजन कर रहे थे, वहीं पास में ही बकरियां भी भोजन कर रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले सेहरा टोला में स्वीकृत भवन को बैगा मोहल्ले में बनाया जा रहा है, जो गांव से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर है।
महिलाओं को भी नहीं मिल पा रहा टीकाकरण का लाभ
आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ महिलाओं को भी टीकाकरण का लाभ भी सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है। बैगा समाज के विरोध के बाद जगह बदलकर दूसरी जगह भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उन दिनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि सेहरा टोला में नए भवन और नए सिरे से कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति की जाएगी। लेकिन कई माह बीतने के बाद भी न ही भवन बन सका और न ही नई नियुक्तियां हो पाई।
सेक्टर सुपरवाइजर को नोटिस
आदिवासी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से जल्द से जल्द सेहरा टोला मोहल्ले में आंगनबाड़ी भवन कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति की मांग की है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी आरती यादव ने बताया कि लापरवाही की शिकायत प्राप्त हुई है। सेक्टर सुपरवाइजर को मामले में नोटिस दिया गया है। मैं खुद गांव जाऊंगी और जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण करवाया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



