Noida News. नोएडा में चौंकाने वाला चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने किसी घर, दुकान, या मॉल को निशाना बनाने के बजाय एक फॉर्म हाउस को टाॅरगेट किया. चोरों ने एक महीने में करीब 15 लाख रुपए के बकरों की चोरी की है.
7 अगस्त की रात चोरों ने नोएडा के सेक्टर-135 स्थित ग्रीन ब्यूटी फॉर्म से 10 बकरों की चोरी की. इन बकरों की कीमत लाखों में बताई जा रही है, जहां एक बकरा लगभग 70 हजार रुपए का था. चोरों ने बकरों के बाड़े का ताला और गेट के कुंडों को तोड़कर बकरों की चोरी की और फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें – करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
व्यापारी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
इससे पहले जुलाई महीने में भी चोरों ने सात बकरों की चोरी की थी, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए प्रति बकरा थी. इस प्रकार चोरों ने कुल मिलाकर 14 से 15 लाख रुपए के बकरों की चोरी की है. बकरा कारोबारी अबूजर उर्फ कमाल ने थाना एक्सप्रेसवे में शिकायत दर्ज करवाई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक