दिल्ली. इंसान कमाई करे तो सुनने में कुछ भी अटपटा नहीं लगता है लेकिन अगर कोई ये कहे कि भगवान ने कमाई की तो काफी अचरज भरा लगता है.
केरल के मशहूर सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है. इस भीड़ के साथ ही मंदिर की आय में भी जमकर इजाफा हो रहा है. खास बात ये है कि मंदिर की आय सिर्फ एक महीने में 100 करोड़ रुपये का स्तर पार कर गई है.
खास बात ये है कि पिछले साल इसी अवधि में मंदिर को सिर्फ 64 करोड़ रुपये चढ़ावे के रुप में मिले थे. पिछले साल मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद काफी विवाद हुआ था. जिसके चलते मंदिर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था.