सुरेंद्र जैन, धरसींवा- औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस वन में स्थित हीरा ग्रुप की गोदावरी इस्पात फैक्ट्री में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई. चार श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई उनमें आक्रोश भड़क गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. मौके पर पुलिस बल के अलावा स्थानीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा भी पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक गोदावरी इस्पात में रोज की तरह काम चल रहा था. तभी रविवार को गर्म मेटल ले जाने वाला लोडर लगभग 15 फीट की ऊंचाई से नीचे काम कर रहे श्रमिकों के ऊपर गिर गया, जिससे करीब आधा दर्जन श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए. इसमें रणजीत यादव निवासी बिहार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक के परिजनों को 25 लाख और घायलों को 5 लाख देने की मांग
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने पुलिस को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही. घटना की खबर आग की तरह आसपास फैल गई. इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री के खिलाफ हंगामा करने लगे. विधायक ने मृतक के परिजन को 25 लाख रुपए ओर घायलों को पांच पांच लाख दिए जाने की बात रखी. जिस पर अभी प्रबंधन और विधायक के नेतृत्व में ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं.