सुशील सलाम, कांकेर। पीएचई व ग्रामोद्योग मंत्री के अलावा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने हरेली पर्व पर चारामा विकासखण्ड के ग्राम खैरखेड़ा के पशुपालकों से गोबर क्रय कर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने योजना के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की बात कही.
प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है. लोगों को गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा खेती–किसानी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत की है. इस योजना से गरीब, किसान, मजदूर सभी को सम्बल मिलेगा. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2023 तक छत्तीसगढ़ के सभी 20 हजार गांवों के 4 लाख 19 हजार परिवारों के प्रत्येक घर में मुफ्त में एक नल कनेक्शन प्रदाय करने की घोषणा की. समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, पीयुष कोसरे और सुभद्रा सलाम ने भी संबोधित किया.
कलेक्टर केएल चौहान और जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि कांकेर जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण में निर्मित सभी 197 गौठानों में हरेली पर्व से गोधन न्याय योजना को शुरू किया गया है, जिसे क्रमशः बढ़ाकर सभी 454 ग्राम पंचायतों में प्रारंभ किया जाएगा. इस अवसर पर गौठान में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने फलदार एवं छाया पौधों का रोपण किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे, वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पीएम, एसडीएम चारामा एसके वैद्य, जिला पंचायत सदस्य लवली (मीना) मण्डावी, जनपद अध्यक्ष चारामा अरूण मरकाम, खैरखेड़ा के सरपंच हेमलता जुर्री, गौठान समिति के अध्यक्ष सगतराम जुर्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद किसानों से लल्लूराम डॉट कॉम ने चर्चा कर योजना के बारे में राय जानने का प्रयास किया. ग्राम सातलोर के किसान रामरतन शोरी ने कहा कि सरकार की यह योजना बहुत ही अच्छी है. इससे हम किसानों को निश्चित ही फायदा मिलेगा. 2 रुपए किलो में अब हम गोबर को गौठानों में बेचेंगे, जिससे हमें कुछ आय प्राप्त होगा.
किसान प्यारेलाल सलाम ने कहा कि पशुपालकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार 2 रुपये किलो में गोबर की खरीदी कर रही है, जिससे संग्रहित गोबर से वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार किया जाएगा. इससे किसानों को जैविक खेती में बढ़ावा मिलेगा. छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से निश्चित ही किसानों को फायदा मिलेगा.
किसान सुखराम नेताम ने बताया कि सरकार की योजना किसानों और ग्रामीणों पर आधारित है. इस योजना से हम जैसे किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा. गोबर से बने खाद के सस्ते दामों में मिलने से खेती कार्य में उन्नति होगी. ग्राम भीरावाही के किसान सजीवन लाल कोसरिया ने बताया कि हमने आज 15 किलो गोबर बेचा है. रोजाना इसी तरह मिलने वाले गोबर को बेचकर पैसा कमा सकेंगे. इससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक लाभ मिलेगा. 15 दिन में सीधे खाते में पैसा आएगा.