मिथलेश गुप्ता, जशपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुभांरभ जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम रेमने में संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज ने किया. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय बोली शादरी में लोगों को संबोधित करते हुए योजना के जरिए ग्रामीणों की आर्थिक समृद्ध के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी.
चिन्तामणि महाराज ने कहा कि खेती–बाड़ी के दिनों में हरेली पर्व के दिन गाय, बैल के साथ औजारों की भी पूजा की जाती है. छत्तीसगढ़ सरकार ने नरवा, गरूवा, घुरूवा अऊ बारी योजना के नारे को चरितार्थ किया है. किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करना, गांव के छोटे–छोटे नदी, नालों और बाड़ी को सिंचित करके रखना है. उन्होंने कहा कि गौठानों में किसानों से 2 रुपए किलो मेें गोबर खरीदी जाएगी और वर्मी खाद तैयार किया जाएगा.
जशपुर जिले के 64 ग्राम पंचायतों के गौठानों में स्व–सहायता समूहों को जोड़ा गया है, और उन्हें वर्मी कम्पोस्ट खाद गमला निर्माण, मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन आदि के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. विधायक विनय भगत ने गोधन न्याय योजना की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गौठानों के माध्यम से गांव की महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण योजना है.
कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि गौठानों में हरेली पर्व के दिन गोधन न्याय योजना के जरिए जशपुर जिले के 64 गौठानों में गोबर की खरीदी प्रारंभ की गई है. गौठानों समितियों के पास शासन द्वारा 70 हजार की राशि दी गई है, ताकि स्व–सहायता समूह एवं गौठान समूह मिलकर गोबर की खरीदी कर सके और वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा सके. गौठानों में चरवाहे की भी व्यवस्था की गई है. जिन्हें गौठान समिति द्वारा 3 हजार मानदेय दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, वनमण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत केएस मण्डावी, जनपद सीईओ अनिल तिवारी भी उपस्थित थे.
मवेशियों को अब भटकना नहीं पड़ेगा
बगीचा जनपद पंचायत अध्यक्ष जगन राम ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की गाेधन न्याय याेजना से ग्रामीणाें क्षेत्र के लाेगाें काे काफी फायदा हाेगा. गाैठान बनने से गांव के गाय–बैल काे एक ही स्थान पर चारा–पानी मिल रहा है, जिससे गांव के मवेशी काे भटकना नही पड़ रहा है, और अब सरकार द्वारा गाेबर खरीदी किए जाने से लोग आर्थिक तौर पर समृद्ध होंगे.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान
बगीचा जनपद सदस्य अजय सूर्यवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी याेजना गाेधन न्याय याेजना से ग्रामीण क्षेत्र के लाेगाें की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. लाेगाें काे इस याेजना से काफी लाभ मिलेगा. ग्रामीण फजिर आलम ने बताया की छत्तीसगढ़ सरकार के नरवा, गरूवा, घुरूवा अऊ बारी याेजना ग्रामीण क्षेत्र के लाेगाें के लिए वरदान साबित हाेगा. लाेगाें की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
गाय का महत्व होगा स्थापित
ग्रामीण संताेष यादव ने बताया कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों और पशुपालकों को केंद्ग में रखकर गोधन न्याय योजना लेकर आई है. वास्तर में यह योजना गायों के महत्व को फिर से स्थापित करने का प्रयास है. समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है, क्योंकि यह पूरे परिवार का पालन-पोषण करती है. गाय के दूध-दही-मक्खन और घी से परिवार का पहले से वास्ता रहा है, अब गोबर भी अहम हो गया है.