रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 20 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे. इसमें16 मई से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को 4.91 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29करोड़ रुपए की लाभांश राशि शामिल है.

गौरतलब है कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्वसहायता समूहों को 15 मई 2023 की स्थिति में 518 करोड़ 71 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है. 5 जून को 20.18 करोड़ रुपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 538 करोड़ 89 लाख रुपए हो जाएगा.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना की शुरूआत 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व से हुई थी. इस योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रुपए किलो में गोबर की खरीदी तथा 4 रुपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है.