Gogamedi Murder Case: राजस्थान के चर्चित गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले 2 शूटर्स समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शूटर्स नेपाल भागने की फिराक में थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी चंडीगढ़ के सेक्टर 22 के होटल से हुई है। आरोपियों के पास मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. शूटर्स ने हत्या करने के बाद हथियारों को छुपा दिया था, ताकि भागते समय ट्रेन या बस में चेकिंग के दौरान पकड़े न जा सकें.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उधम के रूप में हुई है। बता दें कि उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ था। शूटर्स लगातार गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड वीरेंद्र चाहन के सम्पर्क में बने हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र चाहन के इशारे पर ही इस हत्या को अंजाम दिया था।
जयपुर पुलिस मामले का खुलासा सोमवार करेगी, दोनों शूटर्स को चंडीगढ़ से जयपुर लाया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान पुलिस ने आरोपियों पर ₹5 लाख की इनामी राशि की भी घोषणा की थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम