Gogamedi Murder Case: राजस्थान के चर्चित गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले 2 शूटर्स समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शूटर्स नेपाल भागने की फिराक में थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी चंडीगढ़ के सेक्टर 22 के होटल से हुई है। आरोपियों के पास मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. शूटर्स ने हत्या करने के बाद हथियारों को छुपा दिया था, ताकि भागते समय ट्रेन या बस में चेकिंग के दौरान पकड़े न जा सकें.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उधम के रूप में हुई है। बता दें कि उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ था। शूटर्स लगातार गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड वीरेंद्र चाहन के सम्पर्क में बने हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र चाहन के इशारे पर ही इस हत्या को अंजाम दिया था।
जयपुर पुलिस मामले का खुलासा सोमवार करेगी, दोनों शूटर्स को चंडीगढ़ से जयपुर लाया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान पुलिस ने आरोपियों पर ₹5 लाख की इनामी राशि की भी घोषणा की थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी