Gogamedi Murder Case: जयपुर में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने प्रेसवार्ता आयोजित की। पुलिस के अनुसार तकनीकी और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई।

5 दिसंबर से ही पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। SIT को एक आरोपी के डीडवाना में होने की सूचना मिली थी। एक टीम जयपुर में व्यवस्था संभालने में लगी रही और दूसरी टीम आरोपियों तलाश में जुटी रही। इस मामले में हरियाणा पुलिस का भी साथ मिला था।

पुलिस के अनुसार एक आरोपी को कल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया अगले चरण में मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा है, पंजाब पुलिस से भी हमने संपर्क किया, रोहित गोदारा तक अब तक नहीं पहुंचे लेकिन जल्द पहुंचने वाले है।

गिरफ्तार दोनों शूटर हरियाणा के महेंद्रगढ़ का नितिन फौजी और राजस्थान के नागौर जिले का रोहित राठौड़ हत्याकांड के बाद से गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में थे।

हत्या में शामिल एक शूटर रोहित राठौड़ की गोगामेड़ी से दुश्मनी थी। इसके चलते वह गोगामेड़ी की हत्या करने को तैयार था। रोहित के खिलाफ 7 साल पहले जयपुर के वैशाली नगर थाने में राजपूत समाज की एक नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में गोगामेड़ी ने नाबालिग के पिता की मदद की थी। इस मामले में रोहित को जेल भी काटनी पड़ी थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें