राजू दुबे. रायपुर/भानुप्रतापपुर. यदि आप महेंद्रा की एसयूवी (Mahindra XUV 300) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा ठहरिए…कही ऐसा न हो कि आपकी गाड़ी चलते-चलते रास्ते में धू-धू कर जलने लगे और आपकी जान पर बन आएं.

 ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शादी समारोह में पखांजूर रवाना हुए एक परिवार के साथ. महेंद्रा की एसयूपी, मॉडल नंबर एक्सयूवी 300 में वे सहपरिवार रवाना हुए. लेकिन शादी से वापसी के वक्त भानुप्रतापपुर आईटीआई के सामने गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार में सवार लोगों में हड़कंप मच गया.

कार सवार सूर्यकांत साहू, अमित यादव, ऋषभ कुजुर, नीरज सोनकर ने वाहन में आग लगते ही कूद कर अपनी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक ये सभी पखांजूर में अपने मित्र संदीप विश्वास के विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे. जिस Mahindra XUV 300 गाड़ी में ये गए थे उसका नंबर CG 13 AE 6050 बताया जा रहा है. आगजनी के बाद भानूप्रतापपुर थाना प्रभारी तेज वर्मा खुद मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थीं.

जबकि मार्केट में ये दावा किया जाता है कि जब भी देसी एसयूवी कारों की बात होती है तो उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) की गाड़ियों का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. लेकिन रास्ते में चलते-चलते यदि गाड़ी में आ लग जाएं, तो कंपनी की गाड़ियों पर सवाल तो उठने लाजमी है.